OMG 2 के इस सीन को देख भड़की जनता, सेंसर बोर्ड ने अक्षय कुमार की फिल्म पर लगाई रोक
नई दिल्ली। Akshay Kumar OMG 2 Censor Board News: फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार की जल्द फिल्म ओ माई गॉड रिलीज होने वाली है। इस बीच सेंसर बोर्ड की कमेटी ने इस फिल्म को रिवीजन कमेटी को दिखाने का सुझाव दिया है। ई टाइम्स में छपी खबर के अनुसार सेंसर बोर्ड ने Best Escort in Udaipur फिल्म देखने के बाद निर्माताओं को यह सुझाव दिया है कि वह इस फिल्म को रिवीजन कमेटी को भी दिखाएं। ऐसा लग रहा है अक्षय कुमार की फिल्म ओ माई गॉड 2 फिल्म परेशानी में पड़ गई है।
OMG 2 के निर्माताओं को क्या सेंसर बोर्ड से शो कॉज नोटिस जारी हो गया है? (Has the censor board issued a show cause notice to the makers of OMG 2?)
ओ माई गॉड 2 के निर्माताओं को सेंसर बोर्ड से अभी शो कॉज नोटिस जारी नहीं हुआ है। सेंसर बोर्ड और निर्माताओं ने अभी Udaipur Escort Services इस पर चुप्पी साध रखी है। हालांकि, फिल्म प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने ई टाइम्स से कहा है,
ओ माई गॉड 2 का टीजर किसने जारी किया था? (Who released the teaser of Oh My God 2?)
गौरतलब है कि अब से कुछ दिनों पहले अक्षय कुमार ने ओ माई गॉड 2 का टीजर जारी किया है। इसमें वे भगवान शंकर की भूमिका में नजर आ रहे है और वह हर हर महादेव कहते नजर आ रहे हैं। उन के कपाल पर भस्म लगी हुई है। हाल ही में, निर्माताओं ने यामी गौतम का भी लुक जारी किया है। वह इस फिल्म में एक वकील की भूमिका में है। फिल्म में पंकज त्रिपाठी की भी अहम भूमिका है।
ओ माई गॉड का निर्देशन किसने किया है? (Who has directed Oh My God?)
ओ माई गॉड का निर्देशन अमित राय ने किया है। यह फिल्म अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्म ओ माई गॉड का Escorts Service in Udaipur सीक्वल है। इस फिल्म में अक्षय ने भगवान श्री कृष्ण की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर सनी देओल की फिल्म गदर 2 से हो रही है।
अक्षय कुमार की हाल ही में कौन सी फिल्म रिलीज हुई थी? (Which was the recently released film of Akshay Kumar?)
अक्षय कुमार फिल्म अभिनेता है। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। उनकी हाल ही में फिल्म सेल्फी रिलीज हुई थी। Housewife Escorts in Udaipur इसमें उनके अलावा इमरान हाशमी की अहम भूमिका थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी।
Comments
Post a Comment