यूट्यूब पर लीक हुई कृति-प्रभास की फिल्म आदिपुरुष, कुछ ही घंटों में आए 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज

 


नई दिल्ली। Adipurush Leaks On Youtube: प्रभास और कृति सेनन की बहुचर्चित फिल्म आदिपुरुष यूट्यूब पर लीक हो गई है।इसे अब तक 23 लाख से ज्यादा व्यूज भी मिल चुके हैं। इस फिल्म को लेकर काफी विवाद हुआ था। सैफ अली खान ने इस फिल्म में रावण की भूमिका निभाई हैं। Escorts Service in Udaipur हिंदी में डब आदिपुरुष के डायलॉग और सीन को लेकर काफी बवाल हुआ है। इसे लेकर कई कोर्ट में केसेस भी चल रहे हैं।

आदिपुरुष कहां पर लीक हुई है? (Where is Adipurush leaked?)

इस बीच, फिल्म के निर्माताओं को अब एक नया झटका लगा है। यह फिल्म यूट्यूब पर लीक हो गई है। प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की फिल्म जहां बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है। वहीं, इस Housewife Escorts in Udaipur फिल्म के लिए एक नई मुसीबत आकर खड़ी हो गई है। अब यह फिल्म ऑनलाइन पायरेसी का शिकार हो गई है। आदिपुरुष यूट्यूब पर लीक हो गई है।

आदिपुरुष का कौन सा वर्जन यूट्यूब पर उपलब्ध है? (Which version of Adipurush is available on YouTube?)

न्यूज 18 की खबर के अनुसार आदिपुरुष का एचडी वर्जन यूट्यूब पर उपलब्ध है और इसे अब तक 23 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। हालांकि, कुछ घंटों के बाद लिंक को हटा दिया गया है। फिल्म के निर्देशक ओम राउत और फिल्म के संवाद लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला को सोशल मीडिया पर  Housewife Escort Service in Udaipur काफी ट्रोल किया गया है। कई लोगों का मानना है कि इस फिल्म के डायलॉग ने लोगों की भावनाएं आहत की है।

मनोज मुंतशिर शुक्ला ने आदिपुरुष पर माफी कैसे मांगी है? (How has Manoj Muntashir Shukla apologized on Adipurush?)

विवाद बढ़ने के बाद अब मनोज मुंतशिर शुक्ला ने माफी भी मांग ली है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा था,

"मैं मानता हूं कि आदिपुरुष के कारण लोगों की भावनाएं आहत हुई है। मैं दोनों हाथ जोड़कर लोगों से माफी मांगता हूं। Housewife Escort Agency in Udaipur

भगवान बजरंगबली हमें एकजुट रखें और देश और सनातन को आगे बढ़ाने में सहायता करें।"

आदिपुरुष कब रिलीज हुई थी? (When was Adipurush released?)

आदिपुरुष 16 जून को रिलीज हुई थी। फिल्म के हिंदी वर्जन ने 128 करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार किया है। Housewife Escort Agency in Udaipur  यह फिल्म रामायण से प्रेरित है। इस फिल्म के अन्य वर्जन को पसंद किया गया है। तेलांगना और सीमांध्रा में इस फिल्म को काफी पसंद किया गया है। फिल्म के कुछ गाने भी काफी अच्छे है।

Comments

Popular posts from this blog

OMG 2 के इस सीन को देख भड़की जनता, सेंसर बोर्ड ने अक्षय कुमार की फिल्म पर लगाई रोक

Rakhi Sawant ने बताई 15 दिन में टमाटर उगाने की टेकनीक, बोलीं- कर लिया सातों जन्म का इंतजाम

मैं प्यार में पागल हूं : तमन्ना भाटिया संग अपने रिश्ते पर एक्टर विजय वर्मा ने शेयर की दिल की बात